image: Curfew will remain in Chamoli district till May 9

ब्रेकिंग: चमोली जिले में 9 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू..जारी हुए आदेश

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। जी हां अब चमोली जिले में 9 मई तक कर्फ्यू रहेगा।
May 5 2021 6:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब पहाड़ की तरफ अपने पैर पसार रहा है। पहाड़ से भी रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में पहाड़ी जिलों में तैनात जिलाधिकारियों को सख्त फैसले लेने पड़ रहे हैं। अब चमोली जिले से बड़ी खबर है। यहां जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। जी हां अब चमोली जिले में 9 मई तक कर्फ्यू रहेगा। इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं। इसमें लिखा गया है कि चमोली में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में हो रही निरंतर वृद्धि को देखते हुए संक्रमण को रोकने व आम जनमानस की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाने जरूरी हैं, ताकि संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में शासन के दिशा निर्देशों वह जनपद के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र व जनपद के घाट देवाल व नारायण बगड़ बाजार की दुकानें 6 मई से 9 मई प्रातः 5:00 बजे तक पूर्ण बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दोपहर 2:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। साथ ही दवाई की दुकानें खुली रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home