उत्तराखंड से दुखद खबर..विधायक हरीश धामी की पुत्री का निधन
इस वक्त देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लंबे वक्त से बीमार चल रहीं विधायक हरीश धामी की पुत्री के निधन की खबर है।
May 7 2021 3:49PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी की बेटी की निधन की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विधायक हरीश धामी की बेटी नेहरू कॉलोनी स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रह रही थी। कुछ देर पहले ही उनकी बेटी को दून अस्पताल लाया गया था। उधर धारचूला विधायक हरीश धामी भी देहरादून के लिए रवाना हो चुके थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक विधायक हरीश धामी की बेटी पूजा डोलकोटी लंबे समय से बीमार थी। उनकी शादी हो चुकी थी और हालत क्रिटिकल बताई जा रही थी। कुछ वक्त पहले ही उन्हें देहरादून लाया गया था स्पीच दून अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल की इस शिक्षिका को बधाई दें..गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ नाम