image: Holiday declared in Uttarakhand colleges till 12 June

बड़ी खबर: उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित..2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक अवकाश घोषित कर लिया गया है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पर्वतीय और मैदानी सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित हो गया है।
May 7 2021 4:09PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक अवकाश घोषित कर लिया गया है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पर्वतीय और मैदानी सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित हो गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो चुके हैं। उप सचिव उत्तराखंड शासन शिव स्वरूप त्रिपाठी की ओर से उत्तराखंड के उच्च शिक्षा निदेशक और सभी कुलपतियों को आदेश जारी कर दिए गए। आदेश में लिखा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए पूर्व एवं भविष्य में दे अब कारणों के साथ समायोजन करते हुए 5 मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था। इसे देखते हुए 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस अपने चरम पर है। ऐसे में शासन की तरफ से हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में 10 मई तक पूर्ण करती हूं लगाया गया है बोलो तब उधर अब उत्तराखंड में सभी कॉलेजों में 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..विधायक हरीश धामी की पुत्री का निधन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 220351 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6303
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3042
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6349
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4570
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 77611
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 36635
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 26866
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10847
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5254
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4012
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8602
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 23828
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6432


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home