कोरोनावायरस: देहरादून के मशहूर डॉक्टर भरत सभरवाल का निधन, उत्तराखंड रत्न से थे सम्मानित
उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। हमारी आपसे भी अपील है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
May 7 2021 4:27PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। आम आदमी के साथ-साथ नेता अधिकारी और बड़ी हस्तियां भी कोरोना के कहर से प्राप्त है। ऐसे मैं देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है देहरादून के मशहूर डॉक्टर भरत सभरवाल के निधन की खबर सामने आई है। भरत सभरवाल पूर्व नगरपालिका सभासद रह चुके थे। इसके अलावा वह देहरादून नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष रह चुके हैं। भरत सभरवाल को उत्तराखंड रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका था। बताया जा रहा है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे। उनके निधन के बाद परिवार में शोक पसरा हुआ है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि ‘पूर्व नगर पालिका सभासद, देहरादून व नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष रहे, उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित डॉ० भरत सभरवाल जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।वे एक समर्पित चिकित्सक समाजसेवी के साथ साथ पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता भी थे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मैं, स्व० भरत जी के परिजनों प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ओम शांति!
पूर्व नगर पालिका सभासद, देहरादून व नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष रहे, उत्तराखण्ड रत्न से...
Posted by Trivendra Singh Rawat on Friday, May 7, 2021
यह भी पढ़ें -
बड़ी खबर: उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित..2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर