image: Chota rajan is alive says report

जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन..सोशल मीडिया पर फैली मौत की अफवाह

डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि छोटा राजन अभी जिंदा है और उसका एम्स में इलाज चल रहा है।
May 7 2021 6:06PM, Writer:Komal Negi

सोशल मीडिया पर और कई न्यूज़ पोर्टल पर आज एक खबर वायरल हुई। खबर में बताया गया है कि गैंगस्टर छोटा राजन की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। लेकिन जब अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो अधिकारियों ने इसे सिर्फ कोरी अफवाह बताया है। डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि छोटा राजन अभी जिंदा है और उसका एम्स में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि छोटा राजन को 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था और वो कोरोनावायरस संक्रमित है। उधर एम्स ने भी कहा है कि छोटा राजन जिंदा है। एम्स अस्पताल ने न्यूज़ एजेंसी एन आई को यह बात बताई है। इससे पहले तमाम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छोटा राजन की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। 62 साल के छोटा राजन को 25 अप्रैल को तिहाड़ जेल से एम्स में भर्ती कराया गया था। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे हैं जिनमें से 4 मामलों में उसे सजा हो चुकी है। छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम कभी एक ही गिरोह में हुआ करते थे। इसके बाद दाऊद की भारत विरोधी शक्तियों के साथ मिलने के बाद छोटा राजन उससे अलग हो गया था।



यह भी पढ़ें - गढ़वाल की इस शिक्षिका को बधाई दें..गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ नाम


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home