image: Dehradun joins top 10 coronavirus infected districts of the country

उत्तराखंड: देश के टॉप-10 कोरोना संक्रमित जिलों में शामिल हुआ देहरादून..केंद्र सरकार भी चिंतित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देहरादून को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसे देश के उन 10 जिलों में शुमार किया गया है
May 8 2021 3:08PM, Writer:Komal Negi

देहरादून में कोरोना का हाल बेहद बुरा है। आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। आप देहरादून में कोरोना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि देहरादून देश के टॉप टेन संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है। जी हां..वो ही देहरादून जहां की आबो-हवा इंसानों के लिए सबसे बेहतर कही जाती थी, आज वो ही देहरादून देश के टॉप 10 संक्रमित जिलों में शुमार हो गया है। यहां न केवल संक्रमित, बल्कि मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30 फीसद से ऊपर रही है। पिछले एक सप्ताह में देहरादून में 19534 लोग संक्रमित हुए, जबकि 478 अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देहरादून को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसे देश के उन 10 जिलों में शुमार किया गया है जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मिलाकर देहरादून कोरोना का बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। देहरादून ने श्रीनगर, चंडीगढ़, गुवाहाटी को भी पछाड़ दिया है। इस सूची में गुरुग्राम, हरियाणा पहले और कोलकाता छठवें स्थान पर है। दावों की हवा निकल रही है और लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। ये आंकड़े यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि कोरोना के सामने सरकारी मशीनरी के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित..जारी हुए आदेश
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 27208 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6668
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3159
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6663
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4784
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 81590
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 37403
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28208
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11043
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5365
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4106
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8927
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 25114
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6963


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home