दुखद: उत्तराखंड के बॉलीवुड एक्टर राहुल का कोरोना से निधन..मरने से फेसबुक पर लिखी मार्मिक पोस्ट
उत्तराखंड मूल के एक्टर राहुल वोहरा की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। राहुल का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
May 9 2021 6:06PM, Writer:Komal Negi
कोरोनावायरस संक्रमण ने देश और दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। फिर भी उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। उत्तराखंड मूल के एक्टर राहुल वोहरा की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। राहुल का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने बकायदा फेसबुक पर लोगों से मदद की भी अपील की थी। इस मुश्किल दौर में वह ज्यादा देर तक जिंदगी का साथ में नहीं रह सके। वो नेटफ्लिक्स की फिल्म अनफ्रीडम में भी नजर आए थे। उन्होंने मरने से पहले फेसबुक पर लिखा है कि ‘’मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता..तुम्हारा राहुल वोहरा’’। एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल इस पोस्ट में साझा की थी। साथ ही उन्होंने लिखा था कि ‘’जल्दी जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा अभी हिम्मत हार चुका हूं’’। थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइडर अरविंद गौर ने एक फेसबुक पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा कि राहुल वोहरा नहीं रहा ‘’मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। कल की ही बात है कि उसने मुझे बताया कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल सकता’’। राहुल वह राम मूल रूप से उत्तराखंड के कुमाऊं के रहने वाले थे। उन्होंने थिएटर के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख किया था। वह शादीशुदा थे और उन्होंने ज्योति तिवारी नाम की लेखिका से शादी की थी।
Mujhe bhi treatment acha mil jata,
To main bhi bach jata tumhaara Irahul Vohra Name-Rahul Vohra
Age -35
Hospital name...
Posted by Irahul Vohra on Saturday, May 8, 2021
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड: पहाड़ के सैकड़ों गांवों में लोग जुकाम-बुखार से पीड़ित..ये खतरे का रेड सिग्नल है