अभी अभी: उत्तराखंड में आज 5890 लोग कोरोना पॉजिटिव, 180 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 5890 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 244273 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं।
May 9 2021 6:45PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर से 5000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 5890 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 244273 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 180 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 74114 एक्टिव केस हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 80, बागेश्वर जिले से पांच, चमोली जिले से 229, चंपावत जिले से 73, देहरादून जिले से 2419, हरिद्वार जिले से 733, नैनीताल जिले से 232, पौड़ी गढ़वाल से 272, पिथौरागढ़ से 215, रुद्रप्रयाग से 73, टिहरी गढ़वाल से 415, उधम सिंह नगर से 919 और उत्तरकाशी से 225 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर आज मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज अल्मोड़ा के निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बागेश्वर के दो अस्पतालों में 15 लोगों की मौत हुई है, चंपावत में एक व्यक्ति की मौत हुई है, देहरादून में 86 लोगों की मौत हुई है, हरिद्वार में 10 लोगों की मौत हुई है, नैनीताल में 28 लोगों की मौत हुई है, पौड़ी गढ़वाल में 12 लोगों की मौत हुई है, टिहरी गढ़वाल में 8 लोगों की मौत हुई है, उधम सिंह नगर में 17 लोगों की मौत हो गई है और उत्तरकाशी में दो लोगों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 244273 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6995
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3401
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7067
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5179
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 87439
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 38948
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 29076
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11518
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5788
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4450
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9766
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27192
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7454