image: 112 children coronavirus positive in 4 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर? 4 जिलों में 112 बच्चे संक्रमित..रुद्रप्रयाग टॉप पर

अब कोरोनावायरस बच्चों को निशाना बना रहा है। तो सवाल यह है कि क्या उत्तराखंड में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ चुकी है?
May 15 2021 3:13PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार खतरनाक साबित हो रहा है। अब कोरोनावायरस बच्चों को निशाना बना रहा है। तो सवाल यह है कि क्या उत्तराखंड में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ चुकी है? दरअसल देश के बड़े डॉक्टर और विशेषज्ञों ने पहले आशंका जताई थी कि देश में अभी कोरोनावायरस की तीसरी लहर आना बाकी है। देश के बड़े डॉक्टर्स पहले ही कह चुके हैं कि तीसरी लहर में छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा संक्रमण होगा। लेकिन ये लहर अक्टूबर से दिसंबर के बीच बताई गई थी। हैरानी की बात ये है कि ऐसी खबरें उत्तराखंड से आ रही हैं। अब खबर आ रही है कि उत्तराखंड के चार जिलों में 112 बच्चे कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इन में नवजात शिशु भी शामिल हैं, 2 साल के बच्चे भी शामिल है। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से एक कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए एक वर्चुअल बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि 4 जिलों में 112 बच्चे कोरोनावायरस संक्रमित हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि संक्रमित होने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा बच्चे रुद्रप्रयाग जिले से हैं। रुद्रप्रयाग जिले में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इसमें एक नवजात शिशु जबकि बाकी बच्चे 2 से 13 साल के बीच है। सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उधर हरिद्वार के सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया है कि उनके जिले में 14 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। इन बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के 40 बच्चे संक्रमित है। डॉक्टर और विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है।

यह भी पढ़ें - हे भगवान: उत्तराखंड के बर्फानी अस्पताल ने छुपाए मौत के आंकड़े..अब हुआ 65 मौतों का खुलासा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 271810 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 7899
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3749
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7932
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5864
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 95943
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 42455
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 32218
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12970
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6385
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 5512
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11226
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 30337
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9320


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home