देहरादून: एक्शन में SSP योगेन्द्र रावत..ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
एक बार फिर से देहरादून एसएसपी ने एक दारोगा और दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर लिया। इसके अलावा दो महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट पीएससी सेनानायक को भेज दी है।
May 15 2021 6:01PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एसएसपी योगेंद्र रावत लगातार एक्शन में है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ SSP सख्त एक्शन ले रहे हैं। एक बार फिर से देहरादून एसएसपी ने एक दारोगा और दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर लिया। इसके अलावा दो महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट पीएससी सेनानायक को भेज दी है। मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देहरादून शहर क्षेत्र के चेकिंग पॉइंट का निरीक्षण किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान प्रिंस चौक बैरियर ड्यूटी का निरीक्षण किया गया, तो पाया गया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्कता से चैकिंग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा आने जाने वाले वाहनों से भी कोई पूछताछ नहीं हो रही है। इस पर एसएसपी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक ऋषिराम, कॉन्स्टेबल विनोद सिंह और कांस्टेबल बलवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। इसके अलावा महिला सिपाही संतोषी राणा और सुधा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कमांडेंट पीएसी को लेटर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ की दो बेटियों का भारतीय टीम में चयन..इग्लैंड में खेलेंगी वन-डे और टेस्ट सीरीज