image: Ganga water level rises in Rishikesh

पहाड़ों में भारी बारिश..ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ा

केंद्रीय जल आयोग की ऋषिकेश चौकी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 5:00 बजे ऋषिकेश में गंगा नदी का वाटर लेवल 338.45 मीटर तक पहुंच गया था।
May 21 2021 1:24PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में बीते 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है। मंदाकिनी अलकनंदा नदियों में तेज प्रवाह देखने को मिल रहा है। सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि देखने को मिली है। ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर धीरे धीरे चेतावनी के निशान के करीब पहुंच रहा है। केंद्रीय जल आयोग की ऋषिकेश चौकी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 5:00 बजे ऋषिकेश में गंगा नदी का वाटर लेवल 338.45 मीटर तक पहुंच गया था। आपको बता दें कि ऋषिकेश में गंगा नदी का चेतावनी निशान 339.50 मीटर पर है। 338.45 मीटर पर पहुंचने के बाद गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा। 8:00 बजे करीब यह जलस्तर 338.32 मीटर पर पहुंचा। इसके बाद 9:00 बजे 338.20 मीटर पर आ गया। ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्र के सभी पक्के घाट जलमग्न हो गए हैं। त्रिवेणी घाट के मुख्य प्लेटफार्म पर पानी पहुंच चुका है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में 2 दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। ऐसे में नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर...नहीं रहे चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदर लाल बहुगुणा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home