देहरादून ग्राफिक एरा के छात्र दीपक रौतेला का माइक्रोसॉफ्ट में चयन...सालाना सैलरी 40.37 लाख
दीपक सिंह रौतेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 40.37 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर अपनी टीम में शामिल किया है।
May 30 2021 4:34PM, Writer:Komal Negi
कहते हैं कि काबिल बनो..कामयाबी आपके पीछे खुद-ब-खुद दौड़ी चली आएगी। इस बात को साबित कर दिखाया है देहरादून की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र दीपक सिंह रौतेला ने। दीपक सिंह रौतेला ग्राफिक एरा के बीटेक के छात्र हैं और उनका सिलेक्शन विश्व विख्यात कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हुआ है। दीपक सिंह रौतेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 40.37 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर अपनी टीम में शामिल किया है। बागेश्वर के रहने वाले दीपक सिंह रौतेला ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। वो 2017-21 बैच के छात्र हैं। उनके पिता भारतीय सेना में काम कर चुके हैं। जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की वजह से न जाने कितने लोगों की नौकरियां गई है, ऐसे दौर में दीपक सिंह रौतेला ने साबित किया है कि मेहनत और निष्ठा के बूते बड़े बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 जून से कर्फ्यू में मिल सकती है थोड़ी राहत..लेकिन 387 इलाकों में रहेगी सख्त पाबंदी
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार कामयाबी की नई दास्तान भी लिख रहे हैं। ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के साथ ही देश और विदेश से बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती है। ऐमेज़ॉन, माइक्रोसॉफ्ट, कॉग्निजेंट, एडोबी, टीसीएस समेत न जाने कितनी कंपनियां ऐसी है जो देहरादून और भीमताल कैंपस से 1400 सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट दे चुके हैं। दीपक सिंह रौतेला अब माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर काम करेंगे। दीपक सिंह रौतेला इन होनहार छात्र छात्राओं में शामिल है जिन्होंने मशहूर कंपनी ऐमेज़ॉन के लिए इंटर्नशिप की थी। इससे पहले वह मशहूर कंपनी जैस्केलर का 1700000 रुपए का सालाना पैकेज छोड़ चुके हैं। मेरिकी मूल की विख्यात कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने परीक्षा और साक्षात्कारों के कई दौर के बाद दीपक का चयन किया है। दीपक के पिता भारतीय सेना में सेवा कर चुके हैं। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से दीपक सिंह रौतेला को बहुत शुभकामनाएं।