उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी..बादल फटने और भूस्खलन का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है। भारी बारिश की वजह से कहीं बादल फट रहा है तो कहीं भूस्खलन की वजह से मार्ग बाधित है।
Jun 1 2021 9:38AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
इस वक्त भारत के पूर्व में चक्रवाती गतिविधियां हो रही है। केरल के तटों पर मानसून पहुंचने से कई राज्यों में मौसम में बदलाव हो रहा है। इधर उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी की बात करें तो उत्तराखंड के कई जगहों में गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ने की भी संभावना है। उधर मैदानी इलाकों में भी राहत नहीं मिलेगी। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हवा है 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। खास तौर पर उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है। उधर चक्रवाती तूफान व्यास का असर उत्तराखंड में भी दिख रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि संवेदनशील इलाकों में चट्टानों के गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं तो कहीं भूस्खलन संभव है. साथ ही, पहाड़ी इलाकों में नदी, नालों में तेज़ प्रवाह हो सकता है। मौसम विभाग ने मौसम के मद्देनज़र कुछ हिदायतें भी जारी की हैं। जो रिहायशी इलाके नदी या नालों के करीब बसे हैं, उन्हें सावधान रहने की हिदायत दी गई है। पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाने वालों को चट्टान गिरने या भूस्खलन जैसी घटनाओं से सावधान रहना होगा।
यह भी पढ़ें - नमन: देवभूमि की महान नृत्यांगना गजला देवी नहीं रहीं..1956 में केदार नृत्य से जीता था देश का दिल