image: Lightning fell in Rishikesh Rameshwar Puram

ऋषिकेश: रामेश्वर पुरम में धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली..मकान क्षतिग्रस्त

मंगलवार तड़के 3ः30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से श्यामपुर की एक काॅलोनी में एक मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
Jun 1 2021 5:44PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। कहीं भूस्खलन, कहीं बादल फट रहे हैं, तो कहीं आकाशीय बिजली गिर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर उत्तराखंड के ऋषिकेश है। ऋषिकेश से सटे श्यामपुर की रामेश्वर पुरम कॉलोनी में भारी बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया और बगल के मकानों में भी काफी दरारें पड़ी है। जिस घर में आकाशीय बिजली गिरने से मौजूद थे। भगवान का शुक्र है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से बारिश हो रही थी और इसके बाद आधी रात को यहां तेज आंधी चली। तेज आंधी से यहां बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई और इसके बाद श्यामपुर के रामेश्वर पुरम में करीब 3:30 बजे एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। मकान बहादुर सिंह रावत का है और घर में 9 सदस्य सो रहे थे। बहादुर सिंह रावत ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के बाद बहुत ही तेज धमाका हुआ जिसमें सभी लोग जाग गए। बाहर तेज आंधी चल रही थी और इस वजह से किसी के बाहर आने की हिम्मत नहीं हुई। जब सुबह आंधी थमी तो देखा कि बाहर छत का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका था। उन्होंने बताया कि बगल के एक अन्य मकान में भी काफी दरारें पड़ी है। इलाके में आकाशीय बिजली गिरने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: जंगल में चारा लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने मार डाला..मचा हड़कंप


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home