रुद्रप्रयाग: पुलिसकर्मियों पर झपटने वाला था गुलदार, बाल-बाल बची जान..देखिए वीडियो
घात लगाकर बैठा गुलदार नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निवाला बनाने वाला था, लेकिन शुक्र है कि पुलिसकर्मी चौकन्ने थे। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-केदारखंड एक्सप्रेस)
Jun 2 2021 6:09PM, Writer:Komal Negi
गुलदार के आबादी वाले इलाकों में दाखिल होने के कई वीडियो आप सोशल मीडिया पर देख चुके होंगे, लेकिन रुद्रप्रयाग से आए इस खौफनाक वीडियो को देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां घात लगाकर बैठा गुलदार नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निवाला बनाने वाला था, लेकिन शुक्र है कि पुलिसकर्मी चौकन्ने थे। गुलदार के आसपास होने की भनक पड़ते ही पुलिसकर्मी मौके से बच निकले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, ये वीडियो आपको जरूर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले पूरा मामला जान लेते हैं। घटना रुद्रप्रयाग स्थित तिलवाड़ा पुलिस बैरियर की है। हर रात की तरह बीती रात भी यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई थी। पुलिसकर्मी पीके सिंह भी ड्यूटी कर रहे थे, जबकि उनके पीछे गुलदार घात लगाकर बैठा था। रात गहराती जा रही थी, हर तरफ शांति थी, तभी पुलिसकर्मियों को अपने पीछे किसी के होने का अहसास हुआ। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल की सौम्या ढौंडियाल बनी नौसेना अफसर..पिता की वर्दी से मिली थी प्रेरणा
वो तुरंत अपनी जगह पर खड़े हो गए। इस बीच गुलदार पुलिसकर्मियों के सामने धमक पड़ा। गुलदार को सामने देख पुलिसकर्मियों की हिम्मत जवाब दे गई। वो जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती धमक से लोगों में दहशत है। उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना कर्फ्यू के कारण मानवीय गतिविधियां कम हो गई हैं। हर जगह शांति है, इसलिए वन्यजीव भी जंगलों से निकल कर आबादी वाले इलाकों में दाखिल होने लगे हैं। पिछले दिनों अल्मोड़ा जिले के कर्नाटक खोला से भी एक वीडियो सामने आया था। यहां देर रात तीन गुलदार एक साथ चहलकदमी करते सीसीटीवी में कैद हुए थे। फुटेज में गुलदार सड़क से होते हुए लोगों के घरों में दाखिल होते दिख रहे थे। हरिद्वार के रिहायशी इलाके में भी एक गुलदार घर की छत पर घूमते दिखा था। वीडियो साभार- केदारखंड एक्सप्रेस