image: MP Ajay Bhatt video viral

उत्तराखंड: अब सांसद अजय भट्ट के बयान पर लोगों ने ली मौज..सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वैक्सीनेशन को लेकर बयान देते वक्त बीजेपी सांसद अजय भट्ट की जुबान फिसल गई। देखिए वीडियो.. वीडियो साभार- न्यूज हाइट डॉट कॉम
Jun 4 2021 11:45AM, Writer:Komal Negi

कोरोना से लड़ रहे उत्तराखंड के नेता से लेकर संत तक अपने काम की बजाय विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। पहले सीएम तीरथ सिंह रावत के बयानों पर बवाल हुआ, फिर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस पर बयान देकर पार्टी को असहज कर दिया। इन दिनों बाबा रामदेव भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके बयानों ने देशभर के डॉक्टरों के गुस्से को भड़का दिया है। इस लिस्ट में ताजा एंट्री बीजेपी सांसद अजय भट्ट की है। वैक्सीनेशन को लेकर बयान देते वक्त बीजेपी सांसद अजय भट्ट की भी जुबान फिसल गई। दरअसल लोकसभा सांसद वैक्सीन की सप्लाई को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन वैक्सीन की जगह बार-बार ऑक्सीजन आने की बात कहने लगे। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट..मॉनसून भी आने वाला है
यही नहीं अभी बच्चों के लिए वैक्सीन आई नहीं है, लेकिन मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान सांसद अजय भट्ट ने कह दिया कि कोई भी वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे क्योंकि उसकी कोई कमी नही है, अभी 14 से 45 उम्र वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आने वाली है और 45 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन चल रहा है। सांसद अजय भट्ट ने बयान देते वक्त दो-दो गलतियां की। पहली तो ये कि वो वैक्सीन को ऑक्सीजन बोल गए। दूसरा उन्होंने कहा कि 14 से 45 साल वालों के लिए वैक्सीन आने वाली है। जबकि सबको पता है कि देश में सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन चल रहा है। सांसद अजय भट्ट के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर खूब मौज ले रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि बयान देते वक्त कई बार गलती हो जाती है, लेकिन बीजेपी के नेता बयान देने से पहले जरा भी होमवर्क नहीं करते, कहीं भी कुछ भी बोल देते हैं। देखिए वीडियो - वीडियो साभार- न्यूज हाइट डॉट कॉम

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home