उत्तराखंड: 8 जून के बाद इन जिलों को मिल सकती है छूट..अनलॉक की तैयारी शुरू
माना जा रहा है कि सबसे पहले उत्तराखंड के 5 जिलों से अनलॉक की शुरुआत हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर
Jun 4 2021 12:27PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में सरकार अब धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सबसे पहले उत्तराखंड के 5 जिलों से अनलॉक की शुरुआत हो सकती है। जिस तरीके से हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में संक्रमण दर कम हो रही है, ऐसे में इन जिलों को कर्फ्यू में रियायत मिल सकती है। आखिर क्या वजह क्या है कि इन जिलों को राहत मिलेगी? चलिए आंकड़ों की जरिए आपको समझाते हैं। आंकड़े कहते हैं कि इन 5 जिलों में एक्टिव केस लगातार घाटे हैं और रिकवरी रेट लगातार बढ़ा है। हरिद्वार में संक्रमण दर सबसे कम 2.91 फ़ीसदी रही। आंकड़ों के मुताबिक बागेश्वर में संक्रमण दर 3.99 फ़ीसदी रही। इसके अलावा चंपावत में 4.78 फ़ीसदी, उधम सिंह नगर में 5.13 फ़ीसदी और देहरादून में 5.35 फ़ीसदी संक्रमण कर रही। इन 5 जिलों की रिकवरी के मामले भी बाकी जिलों से बेहतर है। ये आंकड़े शासन द्वारा जारी किए गए हैं जो कि 24 मई से 30 मई के बीच के हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अब सांसद अजय भट्ट के बयान पर लोगों ने ली मौज..सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में कई इलाकों में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, ऐसे इलाकों में दुकानों को खुलने की इजाजत मिलनी चाहिए। व्यापारियों से जुड़े संगठन ने भी मुख्यमंत्री से दुकानें खोलने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार ने भी पांच प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में अनलॉक करने की छूट दे दी है। ऐसे में प्रदेश में भी जल्द ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। राज्य सरकार कारोबारियों व व्यापारियों को नुकसान से बचाने के लिए कोविड कर्फ्यू में और अधिक ढील देने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। ऐसे जिले जिनमें संक्रमण कम हो रहा है, उन्हें धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी है। देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंहनगर जैसे जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। सरकार संबंधित जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है। हालांकि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है, वहां के लोगों को आगे भी बंदिशें झेलनी पड़ सकती हैं।