उत्तराखंड: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत, बुधवार से शुरु हो सकता है काम
उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो पिछले कई महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर
Jun 6 2021 3:19PM, Writer:Komal Negi
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। माना जा रहा है कि इस बुधवार से आरटीओ दफ्तर में कामकाज शुरू हो सकता है। दफ्तर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, टैक्स और वाहन ट्रांसफर आदि के लंबित कामों को निपटाने की अनुमति मिल गई है। इसके अलावा परिवहन विभाग लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट फिर से शुरू करने की तैयारी भी कर रहा है। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो पिछले कई महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल भी कोरोना लॉकडाउन के चलते लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का काम पांच महीने तक बंद रहा था। बाद में अनलॉक-2 के तहत 20 जुलाई से परमानेंट लाइसेंस बनाने का काम तो शुरू हुआ, लेकिन संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लर्निंग लाइसेंस का काम बंद ही रहा। 14 अगस्त से सीमित संख्या में लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट शुरू किए गए थे। किसी तरह काम रफ्तार पकड़ ही रहा था कि इस साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपाने लगी। जिसके बाद 22 अप्रैल से लाइसेंस बनाने का काम फिर ठप पड़ गया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में दिख सकता है बड़ा बदलाव..सियासी हलकों में हलचल
27 अप्रैल से दफ्तर में लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगी है। आगे पढ़िए ऐसे में लाइसेंस के तकरीबन 10 हजार आवेदन समेत दूसरे कामों के करीब 25 हजार आवेदन लंबित हैं। लंबित काम निपटाने के लिए अगले हफ्ते से आरटीओ में फिर से काम शुरू करने की योजना है। आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई पहले ही बता चुके हैं कि इस बारे में प्लान तैयार हो रहा है। 27 अप्रैल से आरटीओ में कामकाज बंद था, लेकिन पिछले हफ्ते से नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन और अस्थायी परमिट के काम शुरू किए गए हैं। दफ्तर बंद होने की वजह से लाइसेंस का बैकलॉग काफी बढ़ गया है। लाइसेंस टेस्ट दोबारा शुरू करने की मांग बढ़ रही है। माना जा रहा है कि आरटीओ में बुद्धवार से लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के टेस्ट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और परमिट का काम दोबारा शुरू किया जा सकता है।