image: people on the streets despite curfew in dehradun

सावधान! देहरादून में अगर ऐसा हाल रहा, तो खतरनाक रूप लेगा कोरोना..देखिए वीडियो

उत्तराखंड के जाने-माने पत्रकार पंकज पंवार ने ये स्पेशल रिपोर्ट तैयार की है। आपको भी ये वीडियो देखना चाहिए और सोचना चाहिए।
Jun 6 2021 7:35PM, Writer:Komal Negi

देहरादून ने बीते दिनों कोरोनावायरस का कहर देखा...बेतहाशा केस बढ़े, बेतहाशा लोगों की मौत हुई। आखिर किस वजह से केस बढ़े? इसकी सबसे बड़ी वजह थी अपनी लापरवाही। जानलेवा कोरोना न जाने कितनी जिंदगियों को तबाह कर गया, कितने परिवारों में कोहराम मचा गया। अब भी वक्त है...हो सकता है कि देहरादून में जल्द ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो, लेकिन सावधानी हमें बरतनी है। हर हाल में सचेत रहना है। हम ये आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कर्फ्यू के दौरान भी देहरादून में लोग बेतहाशा सड़कों पर उतरे हैं। हम आपको एक विशेष रिपोर्ट दिखा रहे हैं, जिसे कि प्रबुद्ध पत्रकार पंकज पंवार द्वारा तैयार किया गया है। पंकज पंवार देहरादून के कई इलाकों में घूमे और पाया कि लोग कर्फ्यू के बाद भी सड़कों पर हैं। अगर ऐसी ही लापरवाही रही तो कोरोना एक बार फिर से घातक साबित हो सकता है। एक तरफ धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दूसरी तरफ सबसे बड़ी चुनौती इस भीड़ को कंट्रोल करना होगा। याद रखिए हमारी छोटी सी लापरवाही हमें और हमारे परिवार के लिए घातक साबित हो सकती है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - देहरादून: नाबालिग पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव..मुंह खोलने पर दी एसिड डालने की धमकी
पत्रकार पंकज पंवार ने अपनी पड़ताल में पाया कि लगभग हर जगह लोग देहरादून में सड़कों पर उतर रहे हैं। कर्फ्यू के वक्त...जब सरकार पहले ही कह चुकी है कि बेहद जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकलें...ऐसे में ये हाल है, तो सोचिए अनलॉक के वक्त क्या हाल होगा। सोचना आपको है, समझदारी और सावधानी आपको बरतनी है। फिलहाल आप पंकज पंवार के घुम्मकड़ पहाड़ी यू-ट्यूब चैनल पर देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home