image: BJP MLA Pradeep Batra without mask in Mussoorie

उत्तराखंड: बिना मास्क पहने घूम रहे थे BJP विधायक, पुलिस से की बदतमीजी..देखिए वीडियो

मास्क न पहनने पर पुलिसकर्मियों ने विधायक का चालान किया तो वो भड़क गए। देखिए वीडियो - वीडियो साभार- न्यूज हाईट डॉट कॉम
Jun 15 2021 11:23AM, Writer:Komal Negi

बीजेपी के नेता इन दिनों अपने काम के लिए कम, कारनामों के लिए ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीना गोयल गिरफ्तार हो गईं। उन पर कोरोना से जान गंवाने वाले दंपती की संपत्ति कब्जाने का आरोप है। अब बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रदीप बत्रा पुलिसकर्मियों से लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की गलती बस ये थी कि वो विधायक से मास्क लगाने की अपील कर रहे थे। मास्क न पहनने पर पुलिसकर्मियों ने विधायक का चालान किया तो वो भड़क गए। वहीं सोशल मीडिया में एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे विधायक पैसे फेंककर जा रहे हैं और पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है। घटना मसूरी की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा परिवार संग मसूरी घूमने आए हुए थे। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के गंगोलीहाट से दुखद खबर..ढाई साल की बच्ची को मां के हाथ से छीनकर भागा गुलदार
प्रदेश में इन दिनों कोविड कर्फ्यू लगा है। सरकार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है, लेकिन सरकार के अपने ही विधायक मसूरी की माल रोड पर बिना मास्क पहने घूम रहे थे। पुलिसकर्मियों ने प्रदीप बत्रा को बिना मास्क के देखा तो उन्होंने विधायक को टोक दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें मास्क पहनने की नसीहत दी तो वो लड़ने लगे। लेकिन नियम तो नियम हैं ऐसे में मसूरी पुलिस ने विधायक का चालान काट दिया। पुलिस ने बताया कि रविवार को विधायक प्रदीप बत्रा परिवार संग मसूरी घूमने आए थे। परिवार वालों ने मास्क पहना हुआ था, लेकिन प्रदीप बत्रा बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। जिस पर विधायक का पांच सौ रुपये का चालान किया गया। वहीं मामले को लेकर प्रदीप बत्रा का कहना है कि मैं आम आदमी की तरह मसूरी में घूम रहा था। वहां एक पुलिसकर्मी लोगों से बदसलूकी करते दिखा तो मैंने उसे रोकने की कोशिश की। उसके बाद मैं होटल चला गया। उसने मेरा चालान काटा या नहीं, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home