उत्तराखंड: BJP दिग्गजों के साथ दिखा कुंभ फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड, वायरल हुई तस्वीरें..देखिए
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, स्मृति ईरानी के साथ शरत पंत की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Jun 23 2021 5:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हरिद्वार में हाल ही में कुंभ मेले के दौरान लगभग एक लाख नकली COVID परीक्षण करने का आरोप लगने के बाद सियासत गर्मा चुकी है। । किस तरह से कुंभ में मैक्स कॉर्परेट सर्विस के द्वारा फर्जीवाड़े किए गए, ये खुलासे भी हो रहे हैं लेकिन इस बीच अब एक बड़ा खुलासा हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के डेटाबेस के अनुसार, मैक्स के संस्थापक-निदेशक शरत और मल्लिका पंत हैं। शरत पंत के अल्मोड़ा का निवासी होने का दावा किया जा रहा है। अल्मोड़ा जिले की चर्चित द्वाराहाट विधानसभा सीट पर वह सक्रिय भी है। एक रिपोर्ट ये भी कहती है कि शरत पंत के परिवार के भी भाजपा से संबंध हैं - उनके चाचा भूपेश जोशी दिवंगत केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार के करीबी सहयोगी थे। एक रिपोर्ट कहती है कि मैक्स वर्तमान में 3 करोड़ रुपये से अधिक की कथित अनियमितताओं के केंद्र में है। आगे भी पढ़िए बाकी जानकारी और तस्वीरें भी देखिए
करीब 1 लाख फर्जी टेस्ट
1
/
ये बात भी सामने आ चुकी है कि मैक्स ने अपने दो साझेदार लैब के माध्यम से लगभग 98,000 फर्जी टेस्ट किए थे।
ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा
2
/
जांच में पाया गया कि मैक्स ने आधिकारिक तौर पर जमीन पर काम करना शुरू करने से पहले ही परीक्षण करने के लिए बिल जमा कर दिए थे। लेकिन इसने भी खतरे की घंटी नहीं बजाई और फर्म को अपना काम जारी रखने की अनुमति दी गई।
शरत पंत की तस्वीरें वायरल
3
/
इस मैक्स कंपनी के मालिकान हैं शरत पंत। अब शरत पंत के फेसबुक से कुछ तस्वीरें देशभर में वायरल हो रही हैं।
आप भी देखिए तस्वीरें
4
/
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, स्मृति ईरानी के साथ शरत पंत की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।