image: Rashmi consumed poison for dowry in Kashipur

उत्तराखंड में दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, जहर खाकर की खुदकुशी

रश्मि के पिता जोगा सिंह का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पढ़िए पूरी खबर
Jun 26 2021 6:01PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर है। यहां काशीपुर में एक विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि विवाहिता काफी लंबे वक्त से मायके में रह रही थी। आरोप है कि ससुराल वाले उस पर दहेज का मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसके बाद तंग आकर विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। दरअसल रश्मि की शादी 20 फरवरी 2018 को नादेही गांव के रहने वाले राजीव के साथ हुई थी। रश्मि के पिता जोगा सिंह का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। हालांकि इस बीच कुछ रिश्तेदारों ने आकर समझौता करवा दिया था लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों कल लालच नहीं गया। उन्होंने इसके बाद भी रश्मि का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। खबर है कि तंग आकर रस में महिला हेल्पलाइन में शिकायत की। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: किन्नरों को ‘हक’ दिलाने वाला पहला जिला बना देहरादून, पहली बार हुआ ये काम
रश्मि के पिता जोगा सिंह का कहना है कि करीब डेढ़ साल से दहेज उत्पीड़न का यह मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा था। रश्मि के पिता का कहना है कि मुकदमा वापस लेने के लिए रश्मि का पति राजीव लगातार उस पर दबाव बना रहा था। हर दिन राजीव रश्मि को इस बात के लिए परेशान करता था। विष्णु के पिता का कहना है कि बीते दिन 20 अप्रैल में कोचिंग जा रही थी तो राजीव ने उसके साथ गाली गलौज की। राजीव ने दहेज का मुकदमा वापस नहीं लेने पर रश्मि को जान से मारने की धमकी दी। रश्मि के पिता जोगा सिंह का कहना है कि कोचिंग से आने के बाद और अष्टमी गुमसुम रही और उसके बाद उसने जहर खा लिया। अफरा तफरी में परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान रश्मि ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर परिजनों की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home