image: Rescue of youth from ditch after 2 days in Kotdwar

गढ़वाल: दो दिन तक भूखा-प्यासा खाई में पड़ा रहा युवक, जिंदा लौटा तो हैरान रह गए लोग

2 दिनों तक खाई में भूखा-प्यासा बदहवास पड़ा रहा उपेंद्र, ऐसे मौत के मुंह से वापस जिंदा लौटा कि लोग भी हैरान रह गए
Jul 23 2021 1:32PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

चमत्कार केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी होते हैं। उत्तराखंड के कोटद्वार में भी एक ऐसा ही अजब सा चमत्कार हुआ है जिसको सुनकर आप भी चौंक उठेंगे। जी हां, जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कहावत तो आपने सुनी होगी। उत्तराखंड में इस कहावत को सच साबित करती एक घटना उत्तराखंड के कोटद्वार से सामने आई है। कोटद्वार में एक युवक मौत को करीब से महसूस कर वापस जिंदा लौटा है। युवक दो दिन पहले हादसे का शिकार हो गया था। 2 दिन तक किसी को भी हादसे की भनक तक नहीं लगी। युवक स्कूटी सहित खाई में दो दिन तक भूखा प्यासा बदहवास पड़ा रहा। वो तो युवक की किस्मत अच्छी रही कि 2 दिन के बाद एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर सामने आई और युवक को खाई से बाहर निकाला। युवक ने खाई के भीतर से मदद के लिए बहुत आवाज लगाई मगर किसी ने भी नहीं सुना। 2 दिन तक युवक खाई में मदद की आशा में रहा और उसने हिम्मत नहीं खोई। यह ईश्वर का करिश्मा ही है कि युवक मौत के मुंह से वापस लौटा है। घायल युवक की पहचान 29 वर्षीय उपेंद्र त्यागी निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। उपेंद्र किसी निजी काम से गाजियाबाद से कोटद्वार आया हुआ था और वह हादसे का शिकार हो गया। दुगड्डा के पास उपेंद्र की स्कूटी का बैलैंस बिगड़ गया और वह सीधा खाई में जा गिरा। 2 दिन तक किसी को भी हादसे की भनक तक नहीं लगी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहली बारिश भी नहीं झेल पाई ऑलवेदर रोड, यहां बुरी तरह धंस गई सड़क
बीते गुरुवार को लोगों ने खाई में घायल अवस्था में पड़े उपेंद्र और उसकी स्कूटी को देखा जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही एसडीआरएफ को इस बारे में सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उपेंद्र का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने 80 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद घायल और उसकी स्कूटी को स्ट्रेचर की मदद से बाहर निकाला। सब लोग यह देख कर शुक्र मना रहे हैं और हैरान भी हैं कि 2 दिन तक उपेंद्र भूखा-प्यासा खाई में बदहवास रहा और वह मौत को करीब से छू कर वापस आया है। उपेंद्र ने बताया कि वह किसी काम से कोटद्वार आया हुआ था और यहां हादसे का शिकार हो गया। उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई मगर 800 मीटर गहरी खाई होने के कारण किसी ने भी उसकी आवाज नहीं सुनी। सिर और पैर में लगीं गंभीर चोटों के कारण वह खाई से बाहर नहीं निकल पाया। वह दो दिन तक जीवन की आस में इंतजार करता रहा। बारिश में मदद की गुहार लगाता रहा। 2 दिन के बाद एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर साममे आई और उपेंद्र को बाहर निकाला। उपेंद्र ने एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद व्यक्त किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home