image: Story of Haldwani YouTuber Ajay Bisht

उत्तराखंड: 29 साल के अजय बिष्ट ने यू-ट्यूब का किया सही इस्तेमाल, हर महीने 15-20 लाख कमाई

उत्तराखंड: 29 साल के अजय बिष्ट ने यू-ट्यूब का किया सही इस्तेमाल, हर महीने 15-20 लाख कमाई
Jul 23 2021 2:27PM, Writer:Komal Negi

इंटरनेट। आज के युवा की मूलभूत जरूरतों में से एक। यूं तो इंटरनेट और सोशल मीडिया की लत के कई नुकसान हैं, लेकिन फायदे भी कम नहीं। बस जरूरत है तो इसकी अच्छी बातों को अपनाने की। हल्द्वानी के रहने वाले अजय सिंह बिष्ट ने भी यही किया। इन्होंने यूट्यूब को अपना साथी बनाया और आज अजय अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर महीने 20 से 25 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं। यकीनन आप भी ये जरूर जानना चाहते होंगे कि अजय आखिर ऐसा करते क्या हैं, जिससे उन्हें हर महीने लाखों की कमाई हो रही है। चलिए बताते हैं। अजय ने जून 2017 में यूट्यूब पर Zappy Toons नाम से एक चैनल बनाया था। अपने इस यूट्यूब चैनल पर वो कार्टून और ज्ञानवर्धक जानकारियों से संबंधित कंटेंट डाल रहे हैं, जिन्हें खूब देखा और सराहा जाता है। उन्हें अभी तक 8 यूट्यूब सिल्वर, तीन गोल्ड और एक डायमंड बटन मिल चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। 29 साल के यूट्यूबर अजय सिंह बिष्ट हल्द्वानी के आरटीओ रोड क्षेत्र में रहते हैं.

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: दो दिन तक भूखा-प्यासा खाई में पड़ा रहा युवक, जिंदा लौटा तो हैरान रह गए लोग
अजय बताते हैं कि उनके चैनल के एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। रोजाना 80 लाख से ज्यादा बच्चे उनके चैनल के प्रेरक वीडियो को देखते हैं। अजय बच्चों से जुड़ी कहानियों को कार्टून के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाते हैं, जिसे छोटे बच्चे खूब पसंद करते हैं। अमेरिकी वेबसाइट सोशल ब्लेड ने उनकी वेबसाइट को शिक्षा श्रेणी में 30वीं बेसिक रैंक दी है, ये वेबसाइट सोशल मीडिया संख्यिकी एवं विश्लेषण पर नजर रखती है। अजय द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर चुके हैं। उन्हें 10 साल का डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव भी है। खास बात ये है कि अजय ने यूट्यूब का कारगर इस्तेमाल कर न सिर्फ अपनी, बल्कि अपने जैसे कई युवाओं की तकदीर संवारी है। वो यूट्यूब चैनल के माध्यम से 30 युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। अजय ओयो, फ्लिपकार्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, सिटीबैंक और इंडिया टुडे के लिए यूट्यूब पर कंसल्टेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home