अभी अभी: उत्तराखंड में आज 48 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं
बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 48 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 51 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Jul 29 2021 6:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का असर भले ही कम हो रहा हो लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 48 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 51 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हम आप से सावधान रहने की अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में अभी भी कुल मिलाकर 669 एक्टिव के बचे हुए हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 341982 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 327915 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 7361 मरीजों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है। बीते चौबीस घंटो की बात करें तो अल्मोड़ा से 6, बागेश्वर जिले से एक, देहरादून जिले से 12, हरिद्वार जिले से एक, नैनीताल जिले से 12, पौड़ी गढ़वाल से एक, पिथौरागढ़ जिले से चार, रुद्रप्रयाग जिले से एक, उधम सिंह नगर जिले से 7 और उत्तरकाशी जिले से 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि उत्तराखंड के 3 जिलों या नहीं चमोली चंपावत और टिहरी गढ़वाल में बीते 24 घंटे में एक भी मरीज कोरोनावायरस संक्रमित नहीं मिला।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: 2 साल से गौशाला में रहने को मजबूर है ये परिवार..घर बनाने में मदद करें, शेयर करें