image: IAS Deepak Rawat order to officials of Energy Corporation

उत्तराखंड: IAS दीपक रावत के आदेश के बाद ऊर्जा निगम में खलबली, बेवजह बाहर घूमे तो कार्रवाई

भ्रष्टाचारियों और कामचोरों की खूब खबर लेने वाले आईएएस दीपक रावत ने अब बिजली कर्मचारियों के लिए ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे लेकर हर तरफ खलबली मची है। पढ़िए पूरी खबर
Aug 6 2021 12:28PM, Writer:Komal Negi

ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभालने के बाद चर्चित आईएएस अफसर दीपक रावत एक बार फिर पुराने अंदाज में लौट आए हैं। भ्रष्टाचारियों और कामचोरों की खूब खबर लेने वाले आईएएस दीपक रावत ने अब बिजली कर्मचारियों के लिए ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे लेकर हर तरफ खलबली मची है। ईटीवी की खबर के मुताबिक आईएएस दीपक रावत ने कर्मचारियों को बेवजह मुख्यालय से बाहर न जाने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया कि जब भी प्रबंध निदेशक दीपक रावत मुख्यालय में मौजूद होंगे, इस दौरान कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जाएगा। आदेश में ये भी लिखा है कि अगर किसी को जरूरी काम से मुख्यालय से बाहर जाने की जरूरत हो तो प्रबंध निदेशक से इसकी अनुमति लेना जरूरी होगा। ये आदेश उन कर्मचारियों-अधिकारियों को सख्त संदेश देने के लिए जारी किया गया है, जो बेवजह दफ्तर से गायब रहते हैं। आईएएस दीपक रावत की नीयत तो सही थी, लेकिन अब इस आदेश को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड के इस अस्पताल में ED की छापेमारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे
फील्ड कर्मचारियों का कहना है कि अब उन्हें बाहर जाने के लिए बार-बार प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी, क्योंकि मुख्यालय में तैनात कई अधिकारियों-कर्मचारियों के पास फील्ड का चार्ज भी है। लिहाजा, ऐसे कर्मचारियों को दिक्कत हो सकती है। हालांकि कर्मचारियों के इस सवाल का जवाब आदेश में ही लिखा है, इसके अनुसार बहुत जरूरी होने पर कर्मचारी बाहर जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी। बहरहाल नए आदेश के बाद बिजली कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। चार्ज संभालने के बाद आईएएस दीपक रावत ने कड़क आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि हरिद्वार के डीएम रहे आईएएस दीपक रावत को अब ऊर्जा निगम और पिटकुल का एमडी बनाया गया है। कहा जा रहा था कि वो इस पद पर तैनाती मिलने से नाखुश हैं। उन्हें दूसरी जिम्मेदारी देने की भी चर्चाएं थीं, लेकिन तबादले के छह दिन बाद कार्यभार ग्रहण कर उन्होंने सभी तरह के कयास पर विराम लगा दिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home