अभी अभी: उत्तराखंड के इस अस्पताल में ED की छापेमारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे
प्रवर्तन निदेशालय ने ज्वालापुर में प्रेम हॉस्पिटल में छापेमारी की है। ये छापेमारी अभी भी जारी है।
Aug 6 2021 12:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ईडी की छापेमारी खबर है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने ज्वालापुर में प्रेम हॉस्पिटल में छापेमारी की है। ये छापेमारी अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के बाद बहुत बड़े खुलासे हो सकते हैं। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि इस हॉस्पिटल में आरटी पीसीआर टेस्ट को लेकर धांधली की गई है। इसके अलावा यहां विदेश यात्रा निवेश सहित कई मामले संदिग्ध बताए जा रहे हैं। ऐसे में ई डी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। खबर पक्की है कि छापेमारी के बाद कई अहम राजों का खुलासा हो सकता है। इस बारे में आगे जो भी खबर होगी, हम आप तक जरुर पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसाज के नाम पर चल रहा था जिस्म का धंधा, अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान