image: Curfew in Uttarakhand till August 17

बड़ी खबर: उत्तराखंड में 1 हफ्ता बढ़ाया गया कर्फ्यू, रात में बढ़ाई जाएगी सख्ती

उत्तराखंड में अब कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा दिया गया है। अब सवाल यह है कि कर्फ्यू के दौरान क्या छूट मिलेगी और क्या नहीं। पढ़िए खबर
Aug 9 2021 7:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में कर्फ्यू 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। जैसा कि हमने आपको पहले कहा था कि उत्तराखंड में अभी कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। आखिरकार हुआ भी ऐसा ही है और उत्तराखंड में अब कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा दिया गया है। अब सवाल यह है कि कर्फ्यू के दौरान क्या छूट मिलेगी और क्या नहीं। यह भी हम आपको बता रहे हैं। बाजार हफ्ते में 6 दिन सुबह 8:00 से रात के 9:00 बजे तक खुलेंगे। सरकारी कार्यालय अब सो फ़ीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं। अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। अगर आपने 15 दिन पहले कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हुई हैं, तो आप उत्तराखंड आ सकते हैं। शॉपिंग मॉल खुले हुए हैं। इसके अलावा खेलकूद सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। आपको बता दें कि अब उत्तराखंड में 17 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी। यूं समझ लीजिए कि अब उत्तराखंड में फिलहाल सब कुछ खुल चुका है लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 31 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 मौत..47 लोग स्वस्थ


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home