उत्तराखंड: इधर घर में इंतजार कर रही थी बेटी, उधर पिता ने प्रेमिका के साथ खा लिया जहर
उधर घर में बेटी कर रही थी पिता का इंतजार, इधर पिता ने अपनी प्रेमिका संग गटक लिया जहर। पढ़िए नैनीताल के रामनगर से आई खबर
Aug 11 2021 1:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
कहते हैं न कि प्यार अंधा होता है, प्यार में इंसान अपनी हदें भूल जाता है, सही-गलत समझने की क्षमता भी खो जाती है। लोग अक्सर प्रेम में घर-परिवार भी भूल जाते हैं। अब नैनीताल में ही देख लीजिए, नैनीताल में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है नैनीताल के एक विवाहित व्यक्ति के ऊपर प्यार का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया और दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ गटक लिया। वो तो सही समय पर दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन दोनों का उपचार चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जहर खाने वाला युवक विवाहित है और उसकी एक बेटी भी है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अब गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात की तो जब्त होगा मोबाइल, जुर्माना भी लगेगा
मामला नैनीताल जिले के रामनगर का बताया जा रहा है। बता दें कि रामनगर के पीरुमदारा का निवासी राजकुमार गांव की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। राजकुमार विवाहित है और उसकी एक छोटी बेटी भी है। जिस फैक्ट्री में वह काम करता है उसी प्लाईवुड फैक्ट्री में अन्य गांव की एक युवती भी काम करती है। दोनों की मुलाकात फैक्ट्री में काम करने के दौरान ही हुई और उसके बाद धीरे-धीरे वह दोस्ती प्रेम में तब्दील हो गई। हालांकि विवाहित होने के कारण दोनों के प्रेम में अड़चन आने लगी जिसके बाद बीते मंगलवार को दोनों ने विषैला पदार्थ गटक लिया। सूचना मिलने पर उनको पुलिस हॉस्पिटल ले गई जहां पर उनका उपचार चल रहा है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस उन दोनों के परिजनों से पूछताछ भी कर रही है। युवती के पिता ने बताया कि जिस दिन यह हादसा हुआ उस दिन वह फैक्ट्री में काम करने के लिए सुबह अपने घर से निकली। वहीं युवक के परिजनों को प्रेम प्रसंग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। पुलिस दोनों के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि दोनों से पूछताछ की जा सके।