image: Transfer of 8 policemen in Haridwar

उत्तराखंड: नशा तस्कर से सिपाहियों की दोस्ती, DIG ने तुरंत किया सस्पेंड..बाकी को भेजा पहाड़

हरिद्वार में नशा तकर से सांठगांठ के आरोप में डीआईजी नीरु गर्ग ने की कड़ी कार्यवाही, 8 पुलिसकर्मियों को चढ़ाया पहाड़
Aug 13 2021 9:13AM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार में नशा तस्करी तेजी से बढ़ रही है और अब पुलिसकर्मी भी नशा तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं। हाल ही में हरिद्वार के ज्वालापुर में नशा तस्करी का एक गिरोह पकड़ा गया था। उनके कॉल डीटेल में 8 पुलिसकर्मियों की नशा तस्कर से सांठगांठ सामने आई है जिसके बाद आठों पुलिसकर्मियों का पहाड़ ट्रांसफर हो गया है। डीआईजी नीरू गर्ग ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को पहाड़ चढ़ने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल 16 अप्रैल को नशा तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सत्तार, उसके भतीजे और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया था। जब मामले की गहराई से जांच-पड़ताल हुई और आरोपियों से पूछताछ हुई तो पुलिस के होश उड़ गए। नशा तस्करों से साठगांठ रखने के आरोप में ज्वालापुर कोतवाली के सिपाही अमजद और नारकोटिक सेल में तैनात सिपाही रईस राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज और इसी के साथ में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया।

यह भी पढ़ें - ये गढ़वाली शॉर्ट फिल्म बेहद शानदार है, अंदर तक झकझोर देती है कहानी..आप भी देखिए
बता दें कि पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही थी और डीजीपी ने जांच के निर्देश दिए जिसके बाद 8 पुलिसकर्मियों के गैंग के मुख्य आरोपी से सांठगांठ की बात सामने आई। उसके बाद डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने सभी पुलिसकर्मियों को पहाड़ चढ़ा दिया है। हेड कॉन्स्टेबल विकास बलूनी, ज्वालापुर कोतवाली के सिपाही रविंद्र नेगी और मनमोहन को चमोली भेज दिया गया है। वहीं नारकोटिक सेल में तैनात हेमंत, सत्येंद्र चौधरी, विनोद, जयप्रकाश, हुकुम सिंह का ट्रांसफर रुद्रप्रयाग कर दिया है। एसएसपी सेंथिल ने बताया कि नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपियों के साथ इन सभी पुलिसकर्मियों की सांठगांठ की बात का खुलासा होने के बाद डीआईजी नीरू गर्ग ने सख्त कार्यवाही करते हुए सभी पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पहाड़ों पर कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home