ऋषिकेश से बड़ी खबर..बंदर के डर से युवक ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश में जुटी SDRF
अब बंदरों की वजह से लोगों की जान भी मुश्किल में पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला योग नगरी ऋषिकेश से सामने आया है।
Aug 15 2021 4:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह बात आप भी जानते हैं कि पूरे उत्तराखंड में बंदरों का आतंक कितना खतरनाक है। अब बंदरों की वजह से लोगों की जान भी मुश्किल में पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला योग नगरी ऋषिकेश से सामने आया है। यहां सच्चा धाम घाट पर एक पर्यटक आया हुआ था। पर्यटक की जेब में चश्मा रखा था जिसे छूने की चाहत में बंदर ने पर्यटक पर झपट्टा मार दिया। ऐसे में पर्यटक हड़बड़ा गया और उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी। अपने साथी को डूबता देख उसके दोस्त ने भी गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन गंगा की तेज धाराओं में दोनों बहने लगे। इस बीच जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा एक व्यक्ति को बचा लिया गया। लेकिन दूसरा व्यक्ति गंगा की आगोश में समा गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ लगातार दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है की लखनऊ के रहने वाले दुर्गेश गुप्ता अपने छह दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। यहां सच्चा धाम घाट पर गंगा के दर्शन कर वह किनारे बैठ कर फोटो शूट कर रहे थे। इस बीच दुर्गेश पर बंदर ने झपट्टा मार लिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां पुलिसवालों का ‘दुश्मन’ बन गया है सांड? देखते ही मारने दौड़ पड़ता है