image: Uttarakhand SDRF ASI Pramod Kumar suspended

उत्तराखंड: 15 अगस्त को मेडल दिलाने के नाम पर घूस मांग रहा था ASI, अब हुआ सस्पेंड

प्रमोद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर मेडल दिलाने के नाम पर घूस की डिमांड की थी।
Aug 15 2021 5:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने एसडीआरएफ में तैनात एएसआई प्रमोद कुमार को घूसखोरी के मामले में सस्पेंड कर दिया है। प्रमोद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर मेडल दिलाने के नाम पर घूस की डिमांड की थी। बताया जा रहा है कि एएसआई प्रमोद कुमार उत्तराखंड पुलिस विभाग में एसडीआरएफ के जवानों से पैसे लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक दिलाए जाने की बात करता था। उधर पुलिस मुख्यालय से भी मीडिया को अहम जानकारियां मिली है। बीते 12 अगस्त को एक मामला सामने आया था। एसडीआरएफ में तैनात एएसआई प्रमोद कुमार की तरफ से एसडीआरएफ में तैनात जवानों से रुपयों की मांग की गई थी। आरोप है कि एएसआई प्रमोद कुमार 15 अगस्त के मौके पर पदक दिलाने के नाम पर घूस मांग रहा था। उधर सोशल मीडिया पर भी एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस ऑडियो में आरोपी पुलिसकर्मी साथियों से मेडल दिलाने के नाम पर पैसा मांग रहा है। मामला बेहद संगीन है। इसलिए पुलिस विभाग द्वारा एएसआई प्रमोद कुमार पर सख्त कार्रवाई की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार लंबे वक्त से पुलिस मुख्यालय में तैनात था और एसडीआरएफ अनुभाग के काम देखता था।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश से बड़ी खबर..बंदर के डर से युवक ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश में जुटी SDRF


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home