image: Pawandeep Rajan childhood video goes viral

चंपावत के पवनदीप का पुराना वीडियो वायरल, 10 साल की उम्र में जीता था सभी का दिल..देखिए

यूं तो आपने पवनदीप राजन के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और मासूमियत आपका दिल जीत लेगी। देखिए वीडियो
Aug 17 2021 1:57PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के चंपावत जैसे छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप राजन संगीत की दुनिया के नए इंडियन आइडल हैं। पवनदीप राजन को इनाम में लाखों रुपये और चमचमाती कार मिली है। पवनदीप की ये जीत पूरे उत्तराखंड के लिए खास है। प्रदेशभर में जश्न का दौर जारी है। सोशल मीडिया पर हर तरफ पवनदीप छाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई दी। इंडियन आइडल के 12वें सीजन की शुरूआत से ही पवनदीप राजन ने अपनी गायिकी का असर दर्शकों पर छोड़ना शुरू कर दिया था। गायिकी के हुनर के अलावा वह तमाम वाद्ययंत्र एक जैसी कुशलता से बजा लेते हैं। कहते हैं पूत के पांव पालने में दिखने लगते हैं, पवनदीप का संगीत प्रेम भी बचपन से ही सब पर अपना प्रभाव छोड़ने लगा था। लोकसंगीत की समृद्ध विरासत उन्हें अपने परिवार से ही मिली। सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे बधाई संदेशों के बीच पवनदीप राजन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो पवनदीप राजन के बचपन का है। वीडियो में महज दस साल के पवनदीप राजन कुमाऊंनी गीत गाते दिख रहे हैं। आगे देखिए वीडियो

]यह भी पढ़ें - चंपावत के पवनदीप बने इंडियन आइडल के विनर, अब उत्तराखंड के लिए करेंगे यादगार काम
यूं तो आपने पवनदीप के कई वीडियोज देखे होंगे, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और उनकी मासूमियत आपका दिल जीत लेगी। बता दें कि इंडियन आइडल शो से पहले साल 2015 में पवनदीप एक और म्यूजिक रिएलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया’ भी जीत चुके हैं। चलिए अब आप वीडियो देख लीजिए, उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगा।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home