image: 2 girls arrested in Dehradun police

देहरादून में हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा, दिल्ली से बुलाई जाती थी लड़कियां

आरोपी देह व्यापार के लिए दिल्ली-गाजियाबाद से लड़कियां बुलाते थे। बुकिंग वॉट्सएप पर होती थी, जबकि पैसों का लेन-देन फोन-पे के जरिए किया जाता था। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 17 2021 4:39PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस देह के सौदागरों के निशाने पर हैं। कभी नैनीताल, कभी हरिद्वार तो कभी देहरादून में सेक्स रैकेट पकड़े जा रहे हैं। इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है। ताजा मामला देहरादून का है। जहां थाना बसंत विहार पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। 16 अगस्त को पुलिस को नर्मदा एन्क्लेव जीएमएस रोड में देह व्यापार का धंधा होने की सूचना मिली थी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून और पुलिस की टीम ने एक मकान में छापा मारा तो वहां संदीप शर्मा नाम का शख्स और उसकी पत्नी मिले। जबकि एक कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लव जेहाद की शिकार हुई दीक्षा? होटल में मिली नग्न लाश..लड़के का नाम ऋषभ नहीं इमरान
पूछताछ में आरोपी संदीप ने घर में जिस्मफरोशी कराने की बात कबूली। संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी दिल्ली और गाजियाबाद की कुछ महिलाओं को जानती है, जो कि देह व्यापार करती हैं। उन्हें फोन कर देहरादून स्थित मकान पर बुलाया जाता था। संदीप शर्मा वॉट्सएप पर ग्राहकों से बातचीत कर महिलाओं को उन तक पहुंचाता था। आरोपी पैसों का लेनदेन फोन-पे के जरिए ही करते थे। 16 अगस्त को भी एक ग्राहक संदीप के घर पहुंचा था। तभी पुलिस ने छापा मार दिया और चारों लोग पकड़े गए। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ देवभूमि की छवि को धूमिल करने और 4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home