image: 80 ex-servicemen of Uttarakhand stranded in Afghanistan

उत्तराखंड के 80 पूर्व सैनिक अफगानिस्तान में फंसे, भारत लाने की कोशिश जारी..देखिए वीडियो

अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के 80 पूर्व सैनिकों को भारत वापस लाने की कोशिश, उत्तराखंड के 80 पूर्व सैनिक अफगानिस्तान में कर रहे थे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
Aug 17 2021 6:26PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अफगानिस्तान के हालात शब्दों में बयां नहीं हो सकते हैं। तालिबान के खौफ में जी रहे लोग...उड़ते हुए हवाई जहाज से नीचे गिर कर मौत के मुंह से समाते हुए लोग.... तालिबान की गोलियों का शिकार होते हुए लोग। दूर-दूर तक नजर डालें तो केवल बेकसूर लोगों की लाशें नजर आ रही हैं। अफगानिस्तान में वह सब कुछ शुरू हो चुका है जिसकी आशंका थी। काबुल एयरपोर्ट से किसी विमान में बैठ, विमान की पहिए और खिड़की पर लटककर देश छोड़ देने की जद्दोजहद करने वाले लोगों को यह भली-भांति पता है कि अगर वह अफगानिस्तान में रहे तो उनका क्या हश्र होगा। वहां की परिस्थितियां किसी नर्क से कम नहीं है। फिलहाल अफगानिस्तान के लोगों को सुरक्षित दूसरी जगहों पर भेजने का प्रयास किया जा रहा है। भारत की बात करें तो भारत भी अफगानिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को वापस लाने के प्रयासों में जुट चुका है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक खबर के मुताबिक अफगानिस्तान के अलग-अलग दूतावासों में सिक्योरिटी की नौकरी कर रहे हैं उत्तराखंड के 80 पूर्व सैनिक भी वहां पर फंस रखे हैं और उनको भी वापस भारत लाने की कोशिश की जा रही है। उनको उनके एजेंसी अलग-अलग फ्लाइटों से वापस ला रही है। एजेंसी के मुताबिक सभी लोग कतर, यूके और दोहा पहुंच चुके हैं। जल्द ही उनको भारत देश वापस लाने के कार्यवाही की जाएगी। आगे देखिए वहां फंसे लोगों का वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के कई लोग अफगानिस्तान में फंसे, 4 दिन से हैं भूखे-प्यासे..जारी किया वीडियो
विदेश में सिक्योरिटी गार्ड समेत नौकरी दिलाने के लिए सुमध गुरुंग एफएसआई नाम से सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं और उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी के जरिए देश के तकरीबन 150 पूर्व सैनिक अफगानिस्तान में अलग-अलग जगहों पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे जिनमें से 80 केवल उत्तराखंड से नाता रखते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले 80 उत्तराखंडियों समेत सभी 150 पूर्व सैनिकों को एजेंसी द्वारा फ्लाइट के जरिए दोहा, कतर और यूके भिजवाया गया है और वहां से उनको वापस भारत लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि वे सभी कर्मचारियों के संपर्क में है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी सेना से रिटायर हैं और उत्तराखंड के 80 पूर्व सैनिक अफगानिस्तान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे और पूरे अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उनको सुरक्षित वहां से वापस लाया जा रहा है। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home