उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, वन विभाग में 894 पदों पर निकली भर्ती
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां, 24 अगस्त से करें आवेदन-
Aug 20 2021 5:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड सरकार लगातार सरकारी पदों पर भर्तियां निकाल रही है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने का प्रदेश के युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी सबकी जरूरत है और ऊपर से युवाओं का सपना होता है सरकारी नौकरी प्राप्त करने का। बस इसी सपने को साकार करने के लिए प्रदेश के युवा जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सरकारी नौकरियों की लगातार भर्तियों के बीच फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भी बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड की 894 पदों पर भर्ती के लिए इसका नोटिस जारी कर दिया है। फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आने वाली 24 अगस्त से ऑनलाइन आवदेन शुरू होने जा रहे हैं। आवेदन ssc.uk.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि सात अक्तूबर तय की गई है। सभी आवेदक नौ अक्तूबर तक शुल्क जमा करा सकते हैं। 7 अक्टूबर के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे और 9 अक्टूबर के बाद आवेदन शुल्क भरने भी बंद हो जाएंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसी वर्ष दिसंबर में लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा प्रस्तावित की है। हालांकि दिसंबर में परीक्षा कब होगी इसकी तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बहनों के लिए जरूरी खबर, रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त सफर
आपको बता दें की भर्ती में लंबाई एवं सीने के बाद भी मानक हैं और इन पर खरे उतरने वाले उम्मीदवारों को ही कंसीडर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट के अंदर पुरुष उम्मीदवारों को चार घंटे में 25 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। राज्य सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अगर आप ग्रामीण एवं दूरस्थ स्थानों में रहते हैं और आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए आपको फोटो ले जाने की जरूरत होगी। दूरस्थ स्थानों में मौजूद सर्विस सेंटर में हस्ताक्षर, फोटो और अंगूठा स्कैन करने के साथ ही ऑनलाइन फीस जमा कराने की सुविधा उपलब्ध है। आयोग ने कहा है कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के उम्मीदवारों को अगर किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है तो टोल फ्री नंबर 9520991172 पर व्हाट्सएप या फोन करके जानकारी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए http://ssc.uk.in विजिट कर सकते हैं। इसी के साथ सामान्य श्रेणी वालों में ई डब्ल्यू एस आवेदकों के लिए यह निर्देश हैं कि वैध प्रमाण पत्र होने पर ही वे इस श्रेणी का लाभ लेने का विकल्प भरें। बिना प्रमाण पत्र के उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।