आज उत्तराखंड के 7 जिलों में यलो अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी
मूसलाधार बरसात को देखते हुए मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट। 26 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में जारी हुआ यलो अलर्ट-
Aug 23 2021 2:39PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में मौसम लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है। मूसलाधार बरसात के चलते राज्य के पहाड़ी जिलों समेत मैदानी जिलों में हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने भारी बरसात को देखते हुए उत्तराखंड में 26 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी कर दिया है। आज 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। चलिए आपको बताते हैं वे 7 जिले कौन से हैं। वे जिले हैं देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, उधम सिंह नगर एवं बागेश्वर। इन जिलों में आज भारी से बहुत अधिक भारी बरसात हो सकती है जिस को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग में इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने अल्मोड़ा में भी आज भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। यह सिलसिला 26 अगस्त तक रहेगा और 26 अगस्त के बाद भी लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में विकास के नाम पर मजाक, करोड़ों की लागत से बनी ऑल वेदर रोड कई जगह धंसी
आने वाली 24 अगस्त को देहरादून और हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमक सकती है जिसको देखते हुए कल भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया है। 25 और 26 अगस्त को भी कुमाऊँ मंडल एवं गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में मूसलाधार बरसात को मध्य नजर रखते हुए उस दिन भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों पर यात्रा करना इन दिनों खतरनाक हो सकता है। ऐसे में उन्होंने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा नी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि 26 के बाद भी उत्तराखंड में बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन दिनों भूस्खलन में चट्टान गिरने की घटनाएं बेहद आम हो चुकी हैं और मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाने से बचें।