image: uttarakhand C5oronavirus latest update 6 pm 26 aug

उत्तराखंड में आज 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, 21 लोग स्वस्थ..आज 1 भी मौत नहीं

बीते 24 घंटे में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। इसके अलावा सुखद बात यह भी है कि कुल मिलाकर 21 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Aug 26 2021 6:37PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का असर भले ही कम हो रहा हो लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 25 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 21 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हम आप से सावधान रहने की अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में अभी भी कुल मिलाकर 324 एक्टिव के बचे हुए हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3,42,843 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 3,29,090 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 7377 मरीजों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है, बीते चौबीस घंटो की बात करें तो बुधवार को नैनीताल में 08 वहीं, चंपावत में 01 हरिद्वार में 02, पौड़ी में 05, देहरादून में 03, पिथौरागढ़ में 04, चमोली में 02 कोरोना वायरस संक्रमित मिले इसके अलावा अन्य जिलों में आज कोई भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना की वापसी! 1 ही कॉलेज में 7 छात्राएं मिली पॉजिटिव


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home