उत्तराखंड के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी..सैकड़ों सड़कें बंद
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के 7 जिलो में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Aug 27 2021 12:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मौसम विभाग ने भारी बरसात को देखते हुए उत्तराखंड में 26 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आज 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चलिए आपको बताते हैं वे 7 जिले कौन से हैं। वे जिले हैं देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़। इन जिलों में आज भारी से बहुत अधिक भारी बरसात हो सकती है जिस को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग में इन 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। कहीं कहीं भारी भूस्खलन हो सकता है। सड़कें भी अवरूद्ध हो सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने लोगों को संवेदनशील इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्र के संवेदनशील राजमार्गों और नदी नालों से सावधान रहने की अपील की है। नदियों के किनारे बसी बस्तियों पर भी नजर रखने की हिदायत दी है। नदियों का जलस्तर बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में लगातार जारी बारिश और भूस्खलन की सबसे ज्यादा मार सड़कों पर पड़ रही है। मलबा आने से यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे घंटों बाधित रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुरे हाल हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में दो, देहरादून में दो, चमोली में 7, पौड़ी में 18, टिहरी में 10, बागेश्वर में 3, नैनीताल में 3, चंपावत में 3 एवं पिथौरागढ़ में 17 मार्ग बंद हैं। राज्य में मौसम के कारण बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए हमारी भी आप सभी से अपील है कि जितना हो सके अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। बरसात के दिनों में पहाड़ों पर तेज वाहन चलाने से बचें और लापरवाही बिल्कुल न बरतें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मालूपाती में भारी बारिश के बाद बनी झील, डरे हुए ग्रामीणों को SDRF ने दिलाया भरोसा