देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल टूटा, इस रास्ते से भूलकर भी न जाएं..देखिए वीडियो
देहरादून से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देहरादून ऋषिकेश के बीच रानी-पोखरी पुल के टूटने की खबर सामने आई है। देखिए वीडियो
Aug 27 2021 12:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में भारी बारिश से इस वक्त करीब 600 से ज्यादा सड़कें, लिंक रोड बंद पड़ी हैं। हर जगह भारी बारिश ने आफत ढायी हुई है। ऋषिकेश देवप्रयाग हाईवे बीच में टूट गया है, तो देवप्रयाग से मलेथा को जेड़ने वाले हाईवे पर आवाजाही बंद है। उधर देहरादून से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देहरादून ऋषिकेश के बीच रानी-पोखरी पुल के टूटने की खबर सामने आई है। ये वीडियो उसी पुल का बताया जा रहा है। फिलहाल अगर आप देहरादून से ऋषिकेश के बीच इस पुल से सफर करने की सोच रहे हैं, तो मत कीजिए। हमारी आपसे अपील है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गाड़ियों भी पुल में फंसी हुई हैं। लोग हल्ला मचा रहे हैं और नीचे फंसी गाड़ी से एक व्यक्ति ऊपर आता भी दिख रहा है। इसलिए आपसे अपील है कि संभलकर रहें, बेवजह बाहर न निकलें। देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी..सैकड़ों सड़कें बंद