देहरादून: रानीपोखरी पुल टूटा, कई वाहन नीचे गिरे, कई लोग चोटिल..मचा हड़कंप
पुल टूटने से कुछ गाड़िया भी नीचे जा गिरी, जिस कारण कुछ लोगों के चोटिल होने की खबर है। देखिए वीडियो
Aug 27 2021 1:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी का पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पुल टूटने से कुछ गाड़िया भी नीचे जा गिरी, जिस कारण कुछ लोगों के चोटिल होने की खबर है। इधर रानीपोखरी के इस पुल के गिरने के कारण देहरादून से ऋषिकेश या ऋषिकेश से आने वालों को अब लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। जिलाधिकारी आर आजेश कुमार मौके पर हैं और स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। ये वीडियो उसी पुल का बताया जा रहा है। फिलहाल अगर आप देहरादून से ऋषिकेश के बीच इस पुल से सफर करने की सोच रहे हैं, तो मत कीजिए। हमारी आपसे अपील है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गाड़ियों भी पुल में फंसी हुई हैं। लोग हल्ला मचा रहे हैं और नीचे फंसी गाड़ी से एक व्यक्ति ऊपर आता भी दिख रहा है। इसलिए आपसे अपील है कि संभलकर रहें, बेवजह बाहर न निकलें। देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल टूटा, इस रास्ते से भूलकर भी न जाएं..देखिए वीडियो