image: Youth drowned in Kempty fall mussoorie

उत्तराखंड: मसूरी कैंपटी फॉल में नहाते वक्त डूबा युवक, पत्थरों के बीच मिली लाश

कैंपटी फॉल में नहाते वक्त डूबने से बुलंदशहर के पर्यटक की मौत, पत्थरों के बीच से मिला शव, पढ़िए पूरी खबर
Aug 30 2021 11:59AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में इन दिनों हो रही मूसलाधार बरसात कई हादसों को निमंत्रण दे रही है। नदियां और झरने खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। कहीं पर पहाड़ी दरक रही है तो कहीं पर सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। मसूरी के कैंपटी फॉल में हाल ही में ऐसा ही एक गंभीर हादसा हो गया। कैंपटी फॉल में नहाते समय झील में डूबने से एक पर्यटक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह झील से मृतक को बाहर निकाला गया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसी के साथ में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस फिलहाल इसको दुर्घटना मान के चल रही है मगर घटना के वक्त युवक के साथ मौजूद उसके दोस्तो से भी पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट..कई जगह भूस्खलन से बढ़ी आफत
प्राप्त सूचना के अनुसार 35 वर्षीय अरविंद हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का निवासी था जो अपने छह दोस्त नीरज, कल्याण, अजय, महेश चंद, जितेंद्र सिंह और सोनू के साथ मसूरी आया हुआ था। हादसे के दौरान सभी दोस्त झरने में नहा रहे थे कि अचानक ही अरविंद झरने में डूब गया। थाना अध्यक्ष कैंपटी नवीन जुराल ने बताया कि मुख्य झील के नीचे दूसरी बड़ी झील के पास में नहाते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस जवानों ने आसपास के लोगों की मदद से झील के अंदर पत्थरों के बीच फंसे पर्यटक के शव को बाहर निकाला। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और मृतक के साथियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही कर पाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और मृतक के साथियों से पूछताछ कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home