उत्तराखंड के लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत, कोरोना ने लिया नया और खतरनाक रूप
उत्तराखंड के कुमाऊं में मिले डेल्टा प्लस के 3 सब वेरिएंट, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क- पढ़िए पूरी खबर
Aug 31 2021 4:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
भारत में कोरोना एक बार फिर से शक्तिशाली होता दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र और केरल में फिर से पाबंदियां लग रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि डेल्टा प्लस वेरीएंट तीसरी लहर की एक बड़ी वजह बन सकता है। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से एक बार फिर से कोरोना के केसों में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है। उत्तराखंड के कुमाऊं में हाल ही में डेल्टा के 3 सब वेरीएंट मिले हैं। बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि के लिए उत्तराखंड से 15 सैंपल एनसीडीसी में भेजे गए थे जहां पर 15 सैंपलों में से तीन के अंदर डेल्टा प्लस का सब वेरिएंट मिला है। इसमें से दो गरमपानी और एक धारी का मरीज है। हालांकि ये डेल्टा प्लस नहीं लेकिन आपको डेल्टा प्लस वेरिएंट के बारे में भी जानना चाहिए। डेल्टा प्लस वेरिएंट डेल्टा का म्यूटेशन से आया है। डेल्टा को भारत में दूसरी लहर में तबाही के लिए जिम्मेदार माना जाता है। डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस 11 देशों में मिल चुके हैं और यह अल्फा की तुलना में 35-60 फीसदी अधिक संक्रामक है। कुछ डॉक्टर्स मानते हैं कि जेल्टा प्लस वैरियंट पर वैक्सीन का भी सर नहीं होता। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन इसमें असरदार हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मेडिकल कॉलेज में 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव, परीक्षाएं रद्द..लाइब्रेरी भी बंद
सीएमओ डॉक्टर भागीरथी जोशी ने बताया कि तीनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके सैंपल कुछ दिनों बाद एक बार फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जुलाई को 15 सैंपल डेल्टा प्लस वेरिएंट की जानकारी के लिए दिल्ली भेजे गए थे। राहत की खबर है कि किसी के अंदर भी डेल्टा प्लस वेरीएंट की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा के जिन मरीजों के अंदर डेल्टा के सब वेरीएंट एवाई 2 की पुष्टि हुई थी वे सभी मरीज स्वस्थ हैं और उनके संपर्क में आने वाले लोग भी नेगेटिव हैं। बीते सोमवार को उत्तराखंड में 150 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में 19 एमबीबीएस छात्र एवं छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और सभी छात्र एवं छात्राओं की जांच कराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के सभी कर्मियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे और डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि के लिए एनसीडीसी को सैंपल भेजे जा रहे हैं।