image: Seasons first snowfall in Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक

केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है जिस वजह से वहां ठंडक बढ़ने लगी है।
Sep 2 2021 9:00PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में मौसम ने लोगों का हाल बेहाल कर रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह भीषण बरसात हो रही है और मौसम बिगड़ रखा है। बात करें केदारनाथ धाम की तो धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है। धाम में मौसम का पहला हिमपात हुआ है जिस वजह से वहां ठंडक बढ़ने लगी है। केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम लीडर मनोज सेमवाल ने बताया कि धाम में सीजन की पहली बर्फबारी होने के कारण ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में इन दिनों रुक-रुक कर हल्की बरसात हो रही है जिस वजह से यहां पर कोहरा छाया हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ से लकदक हुए पहाड़ा..लेकिन कारोबारी उदास
बीते बुधवार को केदारनाथ में सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा और वासुकीताल, दुग्ध गंगा और भैरवनाथ मंदिर के ऊपरी तरफ हल्का हिमपात हुआ जिससे वहां ठंड बढ़ गई। मंदिर क्षेत्र में रुक-रुककर मध्यम बारिश होती रही। वहीं सीजन के पहले हिमपात से केदारपुरी में भी ठंड बढ़ गई है। गौरीकुंड, सोनप्रयाग समेत केदारघाटी में भी जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत कई जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। देहरादून की बात करें तो बुधवार सुबह से देहरादून में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अगले 24 घंटे राजधानी देहरादून में भी हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home