image: Champawat Tanakpur Allweather Road closed for 10 days due to landslide

उत्तराखंड में आए-दिन दरक रहा 1100 करोड़ का हाईवे, हर मौसम में ठप हो रही ऑलवेदर रोड

सड़क बनाते वक्त दावा किया गया था कि यह सड़क हर मौसम में लंबे समय तक कारगर रहेगी, लेकिन दावे बरसात होते पानी में बह हो गए। चंपावत में ऑलवेदर रोड 10 दिन से बंद है।
Sep 2 2021 9:39PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में जगह-जगह ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि इस रोड के बनने के बाद सफर आसान होगा, चारधाम यात्रा को रफ्तार मिलेगी। लेकिन प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का क्या हाल है, ये आप चंपावत जिले में देख सकते हैं। जहां ऑलवेदर रोड ने लगातार 10 दिन बंद रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है। रोड बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़क कब तक खुलेगी, इस बारे में भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हर जगह से बस यही आश्वासन मिल रहा है कि रोड जल्दी खुल जाएगी। इससे पहले टनकपुर-पिथौरागढ़ में भी ऑलवेदर रोड लगातार 7 दिन तक बंद रही थी। दस दिन पहले चंपावत और टनकपुर के बीच स्वाला में एक पहाड़ी दरक कर ऑल वेदर रोड पर आ गई थी। इससे करीब दो सौ मीटर ऑल वेदर रोड टूट गई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर जल्द शुरू होगा सफर, तोताघाटी से आने वाली है राहत भरी खबर
प्रशासन, एनएच खंड और कार्यदायी संस्था ने रोड खोलने की हर कोशिश की, लेकिन कामयाबी अब तक नहीं मिली। पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे रोड पर आवाजाही करना खतरनाक बना हुआ है। रोड पर गाड़ियों की कतारें लगी हुई हैं। यात्री कई-कई घंटों से रोड पर फंसे हैं। नोडल एजेंसी रोड खोलने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन खराब मौसम के चलते कामयाबी नहीं मिल रही। बता दें कि टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड का कार्य 2017 में शुरू हुआ था। करीब दो साल पहले भी स्वाला मंदिर के पास पहाड़ी दरकने से पूरी सड़क ही गायब हो गई थी। सिर्फ चंपावत-पिथौरागढ़ ही नहीं, दूसरे जिलों का भी यही हाल है। कई जिलों में सड़कें बंद होने से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। पिछले दिनों टिहरी से भी ऑलवेदर रोड के ढहने की खबर आई थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home