image: 4.9 Richter scale earthquake in Uttarakhand

उत्तराखंड में 4.9 तीव्रता का भूकंप, 5 जिलों में हिली धरती...चमोली में था केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। इस भूकंप का असर कई जिलों में हुआ।
Sep 11 2021 8:16AM, Writer:RajyaSameeksha Desk

एक बार फिर से उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुल मिलाकर 5 जिलों में इसका असर हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। इस भूकंप का असर कई जिलों में हुआ। रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। उधर समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 31 किलोमीटर रहा। सुबह-सुबह आए भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि सुबह आंख खुलते ही झटके महसूस हुए, झटके काफी तेज थे। भूकंप की खबर मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि कुछ ही देर में सब सामान्य हो गया था। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद ही संवेदनशील राज्य है। कई बार इस राज्य को लेकर वैज्ञानिक चिंता जाहिर कर चुके हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि उत्तराखंड में धरती के नीचे स्थित टेक्टॉनिक प्लेट्स में लगातार हलचल हो रही है और ये हलचल कभी भी बड़े भूकंप का कारण बन सकती है।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home