image: When colonal ajay kothiyal met Elephant

गढ़वाल: जब जंगली हाथी से हुआ सामना, कर्नल कोठियाल ने जोड़े हाथ

इस पूरे क्षेत्र में हाथियों ने काफी उत्पात मचाया हुआ है, जिस कारण गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह डर गए थे, लेकिन कर्नल अजय कोठियाल धैर्य के साथ वहीं खड़े रहे। आगे पढ़िए पूरी खबर
Sep 17 2021 1:03PM, Writer:Komal Negi

आम आदमी पार्टी के साथ सियासी पारी की शुरुआत करने वाले कर्नल अजय कोठियाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का खुलासा किया था। गुरुवार को वो कुमाऊं दौरे पर थे, इस दौरान एक जंगली हाथी के अचानक सामने आने पर कर्नल कोठियाल ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। जंगली हाथी को सामने देख सबकी सांसें हलक में अटक गई थीं। हर कोई बुरी तरह डर गया, लेकिन कर्नल अजय कोठियाल वहां से जान बचाकर भागने की बजाय हाथी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इस घटना की जानकारी खुद कर्नल कोठियाल ने सोशल मीडिया पर दी है। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल इन दिनों कुमाऊं भ्रमण पर हैं। उन्होंने हल्द्वानी और रुद्रपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बीते दिन वो सुबह कोटद्वार-लैंसडाउन मार्ग से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनका सामना जंगली हाथी से हो गया। घटना के वक्त कर्नल अजय कोठियाल शिव मंदिर एकेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे थे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून में 17 सितंबर को मेगा वैक्सीनेशन अभियान, 33 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
सब लोग बातों में मशगूल थे, तभी कोटद्वार-लैंसडाउन मार्ग पर उन्हें सामने से जंगली हाथी आता दिखाई दिया। सामने हाथी को देखकर गाड़ी में बैठे अजय कोठियाल ने ड्राइवर से गाड़ी साइड में लगाकर गाड़ी को बंद करने को कहा। जंगली हाथी को देख गाड़ी में बैठे सभी लोगों की सांसें थम गई थीं। इस पूरे क्षेत्र में हाथियों ने काफी उत्पात मचाया हुआ है, जिस कारण सभी का डरना स्वाभाविक ही था, लेकिन कर्नल कोठियाल बिना डरे वहीं रुके रहे। उन्होंने शांति से हाथी को जाने दिया और बाद में हाथ जोड़कर खड़े हो गए। हाथी के गुजरने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने एकेश्वर महादेव के दर्शन किए और कहा कि सुबह-सुबह गणेश महाराज के दर्शन करके उनका दिन पवित्र हो गया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन हम आपको हाथी का सामना करने की सलाह कतई नहीं देंगे। उत्तराखंड में हाथियों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, ऐसे में जितना संभव हो जंगलों से दूर ही रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home