गढ़वाल: 12वीं की छात्रा प्रिंसी को बधाई, विलक्षण बुद्धि के लिए मिला नेशनल इंस्पायर अवार्ड
राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्राप्त जीजीआईसी पेडुल की छात्रा प्रिंसी व शिक्षिका के लिए आयोजित किया गया सम्मान समारोह
Sep 17 2021 3:37PM, Writer:सिद्धांत उनियाल
राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में जीजीआईसी पैडुल की 12वीं की छात्रा प्रिंसी का विज्ञान मॉडल देश के सर्वश्रेष्ठ 60 मॉडल में 6वें स्थान में रहने पर गुरुवार को छात्रा का शिक्षा संकुल पौड़ी में सम्मान समारोह किया गया। इस दौरान छात्रा की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने छात्रा व उसकी मार्गदर्शक शिक्षिका रेनू पवन भारत व प्रधानाचार्य की जमकर सराहना की गई। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 8वीं इंस्पायर अवॉर्ड मानक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जीजीआईसी पेडुल की 12 वी की छात्रा प्रिंसी को इंस्पायर अवॉर्ड 2019-20 से पुरस्कृत किया गया है. इस अवॉर्ड के लिए देश भर में 60 बाल वैज्ञानिक चुने गए थे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ के लोगों को बड़ी राहत, आपके लिए आई ATM वैन..जानिए फायदे
प्रिंसी के हुनर को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग पौड़ी की ओर से गुरुवार को शिक्षिका व बालिका के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया अपर निदेशक माध्यमिक महावीर बिष्ट की ओर से बताया गया है कि प्रिंसी ने दिव्यांग लोगों के जीवन को और आसान बनाने के लिए एक आधुनिक वैशाखी का मॉडल तैयार किया था। इसकी मदद से पांव से दिव्यांग लोग आसानी से चल तो सकते ही हैं साथ ही थकने पर उसका इस्तेमाल कुर्सी के रूप में करते हुए आराम भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा की विद्यालय की शिक्षिका रेनू व छात्रा प्रिंसी के इस मॉडल से दिव्यांगों को काफी सहायता मिलेगी और इस तरह के इनोवेटिव प्रयासों को लेकर समय-समय पर शिक्षकों व छात्रों को प्रोत्साहित करना भी बहुत जरूरी है।