गढ़वाल: अस्पताल में इलाज के नाम पर 'मंडाण', वायरल हुआ वीडियो..देखिए
जिला अस्पताल पौड़ी के कर्मचारियों का डांस का वीडियो हुआ वायरल..देखिए
Sep 17 2021 3:50PM, Writer:सिद्धांत उनियाल
ज़िला अस्पताल पौड़ी को महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किए जा रहा है। वहीं पौड़ी जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का अस्पताल परिसर में डांस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही कर्मचारी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर जिला अस्पताल की जमकर किरकिरी भी हो रही है। आम जनमानस का कहना है कि जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य व्यवस्था है बेहतर नहीं है बावजूद इसके यहां के कर्मचारी भी केवल डांस करने में व्यस्त रहते हैं। वही इस वायरल वीडियो का जिला अस्पताल के एमएस डॉ पीके जैन ने संज्ञान लेते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान डांस करने वाले कर्मचारियों की पहचान कर वीडियो की जांच की जाएगी वीडियो के सही पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी अस्पताल के कर्मचारियों का सोशल मीडिया में एक वीडियो इससे पहले भी जमकर वायरल हो चुका है। जिसमें जिला अस्पताल पौड़ी की बहुत किरकिरी हुई थी। देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - देहरादून: जिस नौकरानी पर किया सबसे ज्यादा भरोसा, वो सब लूटकर फुर्र हो गई