image: Haldwani je grijesh pant died

उत्तराखंड: भीषण हादसे में बिजली विभाग के JE की मौत, मां का इलाज करवाने जा रहे थे दिल्ली

हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था और उनकी कार ट्रक से जा टकराई। ऐसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई
Sep 23 2021 6:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हल्द्वानी के नाथूपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय गृजेश पंत हल्द्वानी में ही बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत थे। वह अपनी मां आशा पंत का इलाज करवाने के लिए कार से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता श्याम दत्त पंत भी थे। कार आगरा जनपद के कुमार खेड़ा गांव का निवासी चालक राजू चला रहा था । जैसे ही गजरौला के सीओ ऑफिस के पास कार पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में जेई गृजेश पंत की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि कार में सवार उनके माता-पिता व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कार की चपेट में आकर बिलासपुर निवासी गुरजीत सिंह नाम का एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जहां से उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पुलिस को चकमा देकर भागा पाकिस्तानी जासूस, 11 घंटे बाद हुआ गिरफ्तार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home